Shaheer Sheikh का Father के लिए Emotional Post, Heartfelt Note में कही बड़ी बात | Boldsky

2022-01-25 459

Shahnawaz Sheikh, father of popular television actor Shaheer Sheikh , died on 20 January 2022 due to corona infection . Shaheer on tried to pay tribute to his father by writing an emotional post by sharing some pictures of his father. Shaheer wrote that, “There is real greatness in patience, kindness and humility. There is real happiness in helping others and there is peace in honesty. The most wonderful and kind person in the world, who can be called manual, was my father. Losing him and watching him leave this world was the most painful moment of my life.Shaheer further writes, after the departure of my father, there is an emptiness in my heart and in my life. But before leaving this world, my father has given a real purpose to my life. He has filled my life with so much love and compassion that I don't think there is any room for resentment. I have had the privilege of witnessing his wonderful life, loving all and showing respect to all, big or small.

लोकप्रिय टेलीविजन एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) के पिता शाहनवाज शेख की 20 जनवरी, 2022 को कोरोना इन्फेक्शन (Corona Infection) की वजह से मौत हो गई. शहीर ने को इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने पिता की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि देने की कोशिश की. शहीर ने लिखा कि,”सब्र, दया और नम्रता में असली महानता हैं. दूसरों की मदद करने में ही असली खुशी है और ईमानदारी में ही सुकून है. दुनिया के सबसे शानदार और दिलदार इंसान को मैन्युअल जिसे कहा जा सकता हैं, वे थे मेरे पापा. उन्हें खोना और उनको इस दुनिया से जाते हुए देखना मेरे जिंदगी का सबसे दर्दनाक पल था. शहीर आगे लिखते हैं, मेरे पिता के जाने के बाद मेरे दिल में और मेरे जिंदगी में एक खालीपन रह गया है. लेकिन इस दुनिया से विदा लेने से पहले मेरे पापा ने मेरे जीवन को सही मायने में एक उद्देश्य दिया है. उन्होंने मेरी जिंदगी को इतना प्यार और करुणा से भर दिया है कि मुझे नहीं लगता कि वहां नाराजगी के लिए कोई जगह है. मुझे उनका शानदार जीवन को देखने देखने का, उन्हें सभी से प्यार करते हुए और बड़े या छोटे सभी के प्रति सम्मान जताते हुए देखने का सौभाग्य मिला है.

#ShaheerSheikhFatherEmotionalPost